ड्यूटी दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारी खिलाफ बड़ा Action, सस्पैंड
punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 07:17 PM (IST)

पठानकोट (आदित्य): एस.एस.पी. पठानकोट हरकमलप्रीत सिंह खख ने ड्यूटी में लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सुजानपुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर अनिल पवार को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया है और उनके कार्यों के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया है। यहां यह बताना जरूरी है कि यह कार्रवाई 20-07-23 को एक घटना के जवाब में की गई है, जिसमें सुजानपुर के निवासी सतनाम सिंह ने दुखद रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया था।
एस.एस.पी. ने कहा कि आम जनता के साथ व्यवहार में अधिकारियों द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हाल ही में एन.आई.ए. विभाग से लौटे इंस्पेक्टर दविन्द्र प्रसाद को सुजानपुर पुलिस स्टेशन का नया एस.एच.ओ नियुक्त किया गया है। सुजानपुर के निलंबित एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर अनिल पवार को तुरंत उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया है और उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त उनके खिलाफ गहन विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।