Vigilance का बड़ा Action, रिश्वत लेता ASI रंगे हाथ गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 25, 2023 - 03:49 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए डी.एस.पी. अजनाला के रीडर के रूप में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) राज कुमार को 17,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया है। इस संबंधित जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरों के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त ए.एस.आई. को अमृतसर जिले के अजनाला कस्बे के निवासी मोहन सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और आरोप लगाया कि ए.एस.आई. राज कुमार ने उसे अपने कार्यालय में बुलाया और कहा कि उसके खिलाफ चोरी की सोने की बालियां खरीदने के संबंध में शिकायत मिली है। शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि उक्त ए.एस.आई. ने इस संबंध में पुलिस केस से बचने के लिए 50,000 रुपये रिश्वत देने को कहा गया लेकिन सौदा 35,000 रुपए में तय हुआ।
धमकियों के डर से शिकायतकर्ता मामले को निपटाने के लिए रिश्वत देने को तैयार हो गया, लेकिन उसने विजिलेंस ब्यूरो में शिकायत भी दर्ज करवा दी। प्रवक्ता ने आगे बताया कि यह शिकायत मिलने पर विजिलेंस ब्यूरो रेंज अमृतसर ने प्रारंभिक जांच के बाद जाल बिछाया और ए.एस.आई. राज कुमार को उसके कार्यालय में दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 17,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी को कल अदालत में पेश कर अगली कार्रवाई की जाएगी।