Punjab के अधिकारी को नग्न अवस्था में लड़की का आया Video Call, फिर ऐसा बुरा फंसा कि...

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 12:08 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद) : जिले से एक हैरानीजनक मामला सामने आया, जहां ठगों ने बड़े ही शातिर तरीके से एक व्यक्ति को ठगी शिकार बनाया है। साइबर क्राइम पुलिस ने एक लड़की का अश्लील हालत में वीडियो वायरल करने तथा अपने आपको पुलिस अधिकारी बता कर  सब-डिवीजन एवं डेटा सलाहकार कार्यालय गुरदासपुर से सेवानिवृत्त से ठगी वाले अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। इस संबंध में एसएचओ अमनप्रीत कौर ने बताया कि बलबीर सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी देश भगत सिंह नगर, हरदोछन्नी रोड, गुरदासपुर ने शिकायत दर्ज कराई है। वह गुरदासपुर के सब डिविजन एवं डेटा सलाहकार कार्यालय से सेवानिवृत्त सहायक अनुसंधान अधिकारी हैं। उसके फोन पर व्हाट्सएप पर एक लड़की ने वीडियो कॉल की जो पूर्णतया नग्न अवस्था में थी और उससे बात करने लगी और बाद में उसने अपना फोन काट दिया। फिर 1-11-2023 को वह अपने घर पर मौजूद था तभी उसके पास मोबाइल नंबर 94178-18528 और मोबाइल नंबर 8513915457 से व्हाट्सएप पर कॉल आया। इस दौरान कॉल करने वाले ने उसे अपना नाम हिम्मत कुमार समाजसेवी बताया। हिम्मत कुमार ने कहा कि उसका एक लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में वीडियो वायरल हो रहा है।

इसके चलते साइबर क्राइम में उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर को खारिज करवाने के नाम पर पहले तो उसने 2 लाख 50 हजार रुपए की मांग की। उनसे साइबर क्राइम और सोशल मीडिया के इंचार्ज राम कुमार पाण्डेय आईपीएस से व्हाट्सएप मोबाइल नंबर 80296-32329 पर सम्पर्क करने के नाम पर 29,59,000 रुपए ठगी मारी। बताया जा रहा है कि ये रकम गुड़गांव शाखा में अजय कुमार मिश्रा के खाते में भेजी गई तथा उनसे गुप्र बनाकर अलग-अलग खाते व तरीके अपनाकर अपनी पहचान छिपाकर तथा झूठ बोलकर पुलिस कर्मी होने का दावा करते हुए उनका एक लड़की के साथ अश्लील स्थिति में वीडियो वायरल करने का दवाब बना उससे 29,59,000. की ठगी की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News