Vigilance का बड़ा Action, रिश्वतखोरी के मामले में पटवारी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 05:34 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में रिश्वतखोरी के मामले में विजीलैंस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोपों के तहत एक रिटायर्ड पटवारी को काबू किया है। उक्त पटवारी पर 2016 में एक जमीनी मामले में फर्जी रिपोर्ट तैयार करने के संबंध में 2500 रुपए रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं, जिसकी जांच पड़ताल करने के बाद विजीलैंस ने उक्त पटवारी पर शिकंजा कसा है। उक्त पटवारी की पहचान इकबाल सिंह के रूप में हुई है, जोकि हलका फाजिल्का जिले के जलालाबाद में तैनात था। 

शिकायतकर्ता राजेश कुमार वासी जिला फिरोजपुर की शिकायत पर उक्त पटवारी को गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने थाना विजीलैंस ब्यूरो फिरोजपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने पटवारी इकबाल सिंह से 4 मरले के प्लांट की रजिस्ट्री करवाई थी, जिसका इंतकाल दर्ज करवाने  के बदले उसने 2500 रिश्वत ली थी। लेकिन ये सभी दस्तावेज फर्जी निकले, जब उसने लोन के लिए कागजात बैंक में जमा करवाए। इसी आधार पर उक्त पटवारी की गिरफ्तारी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News