पंजाब में भाजपा का बड़ा Action, 4 नेताओं को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 09:10 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में भाजपा का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। भाजपा ने पंजाब के जिला होशियापुर के अधीन आते गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र से 4 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बताया जा रहा है कि अनुशासन उल्लंघन के चलते इन नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने एक पत्र जारी करते हुए बताया कि संविधान के अनुच्छेद XXV के अनुसार उक्त नेताओं को अनुशासन के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के निर्णय के अनुसार उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। जिन नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया गया है, उनमें निमिषा मेहता, दलविंदर सिंह ढिल्लों, कुलदीप सिंह व गुरप्रीत सिंह शामिल हैं, जिन्हें हाईकमान ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। 

    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News