भाखड़ा नहर से "बम" मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2022 - 09:34 AM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र): शहर के नाभा रोड पर पुल के पास भाखड़ा नहर में से गोताखोरों को एक बमनुमा वस्तु मिली है, जिसको गोताखोरों ने पुलिस के हवाले कर दिया। शंकर भारद्वाज प्रधान भोले शंकर डायवर्ज क्लब पटियाला ने बताया कि नाभा रोड पटियाला  में गोताखोर आज रोजमर्रा की प्रैक्टिस कर रहे थे तो अंदर एक बमनुमा वस्तु मिली।

इसका वजन 20 से 25 किलो था। इस संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित कर दिया गया है जिससे इसकी जांच की जा सके। उन्होंने बताया कि फिलहाल बमनुमा वस्तु एक ही मिली है और आगे खोज की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News