लुटेरों को मोबाइल न देना पडा़ इस लड़के को भारी, पेट में मारा चाकू
punjabkesari.in Tuesday, Sep 07, 2021 - 12:56 PM (IST)

लुधियाना: बहादुर.के रोड के पास 2 बदमाश एक्टिवा पर सवार होकर लूट को इरादे से आए थे। बदमाशों ने 17 वर्ष के नाबालिग लड़के मोबाईल छीनने की कोशिश की, नाकाम होने पर चोरों नें लड़के पर चाकू से वार किया और मौके से फरार हो गए। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब गगनदीप कालोनी का शिवम यादव सुबह सैर कर रहा था। जख्मी हालत में शिवम को इलाज के लिए क्रिश्चियन मैडीकल कालेज और अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों पर केस दर्ज कर लिया है। कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाशों की खोज शुरू कर दी गई है। शिवम के पिता अशोक यादव ने बताया कि उनका पुत्र 11 वीं में पढ़ता है। सुबह करीब 7बजे वह सैर करने के लिए गया था। रास्ते में एक्टिवा सवार 2 लुटेरों ने उसे घेर लिया। चाकू की नोक पर उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की परंतु शिवम उनके साथ भिड़ गया और उनका डट कर मुकाबला किया।
अशोक ने बताया कि इस दौरान शिवम किसी तरह लुटेरों के चंगुल से छूटा और उसने भाग कर एक फैक्ट्री में शरण लेने की कोशिश की परन्तु बदकिस्मती के साथ उसका पैर फिसल गया और वह गिर गया। इसी मौके का फायदा उठाकर बदमाशों ने उसे घेर लिया। शिवम ने फिर भी मोबाइल नहीं छोड़ा तो बौखलाए बदमाशों ने उसके पेट में चाकू मार दिया और मौके से भाग गए।
लोगों की मदद के साथ शिवम को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सी. एम. सी. रैफर कर दिया गया है। थाना प्रमुख गोपाल कृष्ण ने बताया कि शिवम की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वह बयान देने की हालत में नहीं है। डाक्टरों ने उसे अनफिट ऐलान किया है। इस वजह से उसके पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

CM योगी ने की ‘स्वच्छता श्रमदान’ कार्यक्रम में तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

पुलिस ने सिर कटी लाश का 24 घंटे में खोला राज: पति ने सौतेले पुत्रों के साथ मिलकर की थी हत्या; वजह कर देगी हैरान

सारण में ट्रेन से कटकर 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस