राखी से पहले बहन को मिलकर लौट रहे भाई की पलों में निकल गई सांसे

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 11:08 AM (IST)

बठिंडा: राखी के त्यौहार से पहले अपनी बहन को मिलकर वापिस लौट रहे  दिव्यांग व्यक्ति की बस स्टैंड में मौत हो गई। पता चला है कि उक्त व्यक्ति बस स्टैंड में चक्कर खाकर गिर गया। सहारा जनसेवा के वर्करों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

सहारा प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें बस स्टैंड में एक व्यक्ति गंभीर हालत में पड़ा होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर संस्था सदस्यों ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के मोबाइल फोन से मिलने नंबरों पर संपर्क किया गया तो मृतक की शिनाख्त बिंदर सिंह (42) पुत्र मग्घर सिंह निवासी बुर्ज राठी के तौर पर हुई जो दिव्यांग था व उसकी एक टांग नकली लगी हुई थी।

पता चला कि मृतक राखी से पहले गांव गोबिंदपुरा में अपनी बहन से मिलने आया था व उसे मिलकर वापिस गांव लौट रहा था। इसी दौरान बस स्टैंड पर उसकी मौत हो गई। पुलिस अगली कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा बठिंडा बस स्टैंड के बाहर एक व्यक्ति दविंद्र सिंह निवासी माता जीवी नगर गर्मी के कारण चक्कर खाकर गिर पड़ा। सहारा वर्करों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News