जमीनी विवाद में छोटे भाई को गोलियां मारकर उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 08:18 AM (IST)

अमृतसर (संजीव): जमीनी विवाद के चलते अपने ही छोटे भाई हरजिन्द्र पासी को गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात थाना कम्बों के गांव गौंसाबाद में हुई जहां अपनी जमीन को पानी लगाने आए हरजिन्द्र पासी पर उसके बड़े भाई सुखदेव सिंह ने पहले तो गोलियां चलाईं और फिर उसे आखिरी सांस तक तेजधार दातर से बुरी तरह काटा।
घटना की जानकारी मिलते ही एस.पी. इन्वैस्टीगेशन हरपाल सिंह व थाना कम्बों के इंचार्ज इंस्पैक्टर हरजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हत्यारोपी फरार हो चुके थे। थाना कम्बों के इंचार्ज इंस्पैक्टर हरजीत सिंह ने कहा कि मृतक की पत्नी मीरा पासी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।