भारत-पाक सरहद पर संदिग्ध व्यक्ति को BSF ने किया काबू

punjabkesari.in Wednesday, Jan 05, 2022 - 10:35 AM (IST)

तरनतारन (राजू, बलविन्दर कौर): तरनतारन भारत-पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सरहद महन्दीपुर बार्डर पर पाबंदी वाले क्षेत्र में एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूम रहा था। उक्त व्यक्ति को देखते ही सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. के जवानों ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ दौरान उक्त व्यक्ति की पहचान राजू पुत्र कैनडली निवासी दार्जिलिंग स्टेशट वेस्ट बंगाल के तौर पर हुई, जिसको प्राथमिक पूछताछ के बाद थाना खेमकरन की पुलिस हवाले कर दिया गया। 

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः सुखदेव ढींडसा की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

इस संबंधित जानकारी देते हुए कंपनी कमांडर आनंद लाल यादव ने बताया कि बी.एस.एफ. के जवान सरहद पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान उनको महन्दीपुर बार्डर पर पाबंदी वाले क्षेत्र में एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूमता दिखाई दिया, जिसको जवानों ने तुरंत काबू कर लिया। उधर एस.आई. बलजिन्दर सिंह ने बताया कि उक्त मुलजिम खिलाफ मुकदमा नंबर 1 धारा 188 आई.पी.सी. अधीन केस दर्ज कर कर आगे की कार्यवाही करनी शुरू कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News