भारत-पाक सीमा पर BSF ने पकड़ी करोड़ों की हेरोइन, सर्च ऑपरेशन जारी
punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 09:49 AM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर पर बीएसएफ की खुरा चैकिंग पार्टी ने सर्च अभियान के दौरान करीब 100/100 ग्राम के 14 हेरोइन के पैकेट बरामद किए।
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि आज प्रातः करीब 6:30 बजे बीओपी जगदीश के एरिया में बीएसएफ की खुरा चेकिंग पार्टी ने बीपी नंबर 192/16 के पास आईबी (आने और जाने वाले व्यक्ति के पैरों के निशान) देखे और तुरंत उस एरिया में सर्च शुरू की और करीब 6:45 बजे खुरा पार्टी को 14 छोटे पैकेट मिले और प्रत्येक पैकेट में करीब 100/100 ग्राम हेरोइन जैसी वस्तु बरामद हुई। यह पैकेट किस व्यक्ति द्वारा यहां तक लाए गए और आगे कहां सप्लाई किए जाने थे, इस संबंधी बीएसएफ द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं कड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए बताई जाती है।