बुलेट से पटाखे मारने वालों की आई शामत, पुलिस ने लिया ये कड़ा Action

punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 11:45 AM (IST)

लहरागागा (गर्ग/जिंदल): जिला पुलिस मुखी विवेकशील सोनी द्वारा जिले में मास्क न डालने, गाड़ी के काले शीशे करने व बुलट पर पटाखे डालने वालों विरुद्ध चलाए अभियान के तहत ट्रैफिक इंचार्ज अमृत सिंह द्वारा आज विभिन्न जगह पर नाकाबंदी कर नियमों की उल्लंघना करने वालों के चलान काटे। वही बिना नंबर प्लेट बुलेट पर चक्कर मारकर पटाखे चलाने वाले युवकों को काबू करके चलान काटा गया। इसकी शहर वासियों द्वारा प्रशंसा की जा रही है। उक्त मामले पर बातचीत करते ट्रैफिक इंचार्ज अमृत सिंह ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिला पुलिस मुखी की हिदायतों पर ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के मुददे को गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने लोगों को अपील की कि वह करोना महामारी के चलते मास्क पहन कर रखे, समाजिक दूरी बनाने व ट्रैफिक नियमों का पालन करें, पुलिस प्रशासन को अपना सहयोग दें ताकि सब मिलकर एक मजबूत समाज व देश का निर्माण कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News