गैंगस्टरों के खात्मे के लिए सीमावर्ती जिलों में तैनात की बुलेट प्रूफ गाड़िया

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2017 - 05:29 PM (IST)

भटिंडाः मालवा इलाके में बढ़ रहे गैंगस्टरों के खात्मे के लिए  पंजाब पुलिस को 16 बुलेट प्रूफ गाड़िया दी गई है, जिनका नाम "स्कार्पियो रक्षक प्लस" रखा गया  है।  भटिंडा पुलिस को दी गई यह गाड़िया आधुनिक तरीके से तैयार की गई है।  इन गाड़ियों में  एक ए.एस.आई. और 4 मुलाजिम तैनात होंगे।  यह गाड़ी मोर्चे के तोर पर काम करेगी। इस गाड़ी को गैंगस्टर के एनकाऊंटर में इस्तेमाल किया जाएगा। 

 

इसके अलावा ये गाड़ियां शहर या कही भी बॉर्डर एरिया में बिगड़ते हालातों पर  नियंत्रण करने के लिए पहुंचेगी। इस बारे में एस.पी भूपिंदर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा पुलिस को मॉडर्नाइजेशन करने के लिए यह गाड़िया दी गई हैं। यह बुलेट प्रूफ रक्षय गाड़िया जालंधर, लुधियाना, दीनानगर ,हरियाणा अौर राजस्थान बॉर्डर पर भेजी गई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News