Breaking: पंजाब के इस जिले में बच्चों से भरी School Bus पलटी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 04:36 PM (IST)

गुरदासपुर : जिले के गांव हरदान में स्कूल बस पलटने की बड़ी घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार एक निजी स्कूल की बच्चों से भरी बस खेत में पलट गई। इस दौरान बस में करीब 25 बच्चें सवार थे। बताया जा रहा है कि यह बड़ा हादसा सड़क के किनारे टूटे होने के कारण हुआ है। 

बच्चों से भरी बस पलटने से इलाके में अफरा -तफरी मच गई और इस दौरान गांव निवासियों ने बड़ी ही मुश्किल से बच्चों को बस से बाहर निकाला। गनीमत रही इस हादसे में कोई भी बच्चा घायल नहीं हुआ है। बच्चों को बस से बाहर निकालने के बाद बस को ट्रैक्टर की जरिए खेत से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है भारी बारिश के कारण सड़क के किनारे टूट गए हैं। 

PunjabKesari

इस हादसे को लेकर बच्चों के परिजनों ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में गांव निवासियों से पता चला है। स्कूल प्रबंधक ने इस हादसे के बारे में कुछ नहीं बतायाने बताया है। गांव के लोगों ने यह भी बताया कि ड्राइवर बस को सही ढंग से नहीं चला रहा जिसके चलते यह हादसा हुआ। परिजनों ने स्कूल प्रबंधक से बस ड्राइवर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News