Girlfriend को गोली मार जलाया था जिंदा, आरोपी BF को कोर्ट ने सुनाया ये फैसला
punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2022 - 04:35 PM (IST)

पंजाब डेस्कः कनाडा के सरी में अपनी दोस्त लड़की को गोली मारने और उसकी लाश को आग लगाने के आरोप में 25 वर्षीय पंजाबी नौजवान को 7 साल की कैद की सजा सुनाई गई है।
मामला अगस्त 2017 का है, जब 19 वर्षीय किरण ढेसी की जली हुई लाश सरी के एक घर से बरामद की गई थी। पुलिस अनुसार किरण ढेसी और हरजोत रिलेशनशिप में थे। आरोपी हरजोत को मई 2019 में वैनकुनवर हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था।
आरोपी का कहना था कि उसने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि वह ड्रग्स के धंधे में शामिल थी और उसे डर था कि पुलिस बुलाने से उसके सारे राज खुल जाएंगे। वहीं कोर्ट के इस फैसले से मृतका का परिवार खुश नहीं है और उनका कहना है कि वह कम से कम 20 साल की सजा की मांग करते हैं।