सिद्धू को मंत्री बनाने को लेकर कैप्टन का बड़ा बयान आया सामने

punjabkesari.in Friday, Jan 07, 2022 - 09:26 AM (IST)

पटियाला(राजेश पंजौला): पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि 2017 में जब पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनी थी तो उस समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने टैलीफोन मैसेज द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब मंत्रिमंडल में शामिल करने की सिफारिश की थी। यह मैसेज उन्होंने ऑल इंडिया कांग्रेस प्रधान सोनिया गांधी को भेजकर ऐतराज जताया था परंतु हाईकमान के कहने पर सिद्धू को मंत्री बनाना पड़ा था। 

समाना में कांग्रेसी नेता सुरेन्द्र सिंह खेड़की को पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल करने के बाद बातचीत करते हुए कैप्टन ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि इमरान खान ने यहां तक कहा था कि यदि सिद्धू की कारगुजारी ठीक न रहे तो बेशक उसे साल बाद हटा देना परंतु मंत्रिमंडल में जरूर ले लेना। कांग्रेस हाईकमान के कहने पर उन्होंने सिद्धू को एक बार मंत्रिमंडल में ले लिया था परंतु बाद में उन्हें हटा दिया गया था। उन्होंने कहा कि पंजाब मौजूदा समय में गैर-अनुभवी लोगों के हाथों में है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और राज्य के गृहमंत्री सुखजिन्द्र सिंह रंधावा बच्चों की तरह व्यवहार कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा को खतरे में डालकर इन्होंने पंजाब का नाम संसार भर में बदनाम कर दिया है और पंजाब का बहुत बड़ा नुकसान कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह मांग कर चुके हैं कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सख्त जरूरत है। 

इस अवसर पर कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकार भरतइन्द्र सिंह चहल, पंजाब लोक कांग्रेस के जिला प्रधान हरमेश गोयल डकाला, संदीप सिंगला, जिम्मी गर्ग समाना, स्वर्ण मठारू, तरसेम गोयल, जवाहर गोयल, ठेकेदार प्रमोद सिंगला, ठेकेदार कृष्ण सिंगला, दमन भल्ला, जगविन्द्र सिंह ढिल्लों, नंबरदार हरपाल सिंह के अलावा बड़ी संख्या में नेता उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News