वर्क परमिट पर विदेश भेजने का झांसा देकर किया ये घटिया काम, मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2021 - 11:11 AM (IST)

मोगा (आजाद): न्यू एपैक्स कालोनी मोगा निवासी छिंदर कौर तथा कुछ अन्य के बच्चों को मलेशिया वर्क परमिट के अधार पर भेजने का झांसा देकर 6 लाख 60 हजार रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच के बाद कथित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन की तलाश शुरू कर दी है।

जिला पुलिस मुखी मोगा को दिए शिकायत पत्र में छिंदर कौर निवासी न्यू एपैक्स कालोनी रोड मोगा, मनदीप कौर तथा वीरां कौर दोनो निवासी गांव सिंघपुरा मुनन तथा नवदीप सिंह निवासी गांव बुरज हकीमां लुधियाना ने कहा कि हमारे लड़के तथा नवदीप सिंह मलेशिया गए थे, जहां ट्रैवल एजंट हरजिंदर सिंह ने उन के साथ ठगी मार ली, जिस पर कथित आरोपी गुरदीप कौर जो मलेशिया रहती है, ने हमारे लड़कों को अपने पास 6-7 महीने रखा तथा बाद में इंडिया वापस भेज दिया तथा कहा कि उन को पक्के तौर पर मलेशिया बुला लेगी, जिस पर प्रति लड़का 1 लाख 70 हजार रुपए खर्च आएगा, जो उन को दो वर्ष का वर्क परमिट भी लेकर देगी, जिस पर हमे उस के झांसे में आ गए।

इस उपरांत हम नवम्बर 2018 में 5 लाख 59 हजार, 500 रुपए नकद के अलावा सारे बच्चों के पास्पोर्ट भी दिए तथा उस के कहने पर हम कुछ पैसे उसके भाई जसपाल सिंह निवासी गांव भारू श्री मुक्तसर साहिब के खाते में भी डाले। कथित आरोपियों ने न तो हमारे बच्चों को मलेशिया भेजा तथा न ही हमारे पैसे तथा पास्पोर्ट वापस किए। कथित आरोपियों ने मिलीभुगत करके बाद में अपने बचा के लिए सारे बच्चो का रोविया कालेज की फीस भरवाकर स्टूडैंट वीजे लगवा दिए। जिस बारे उन्होने हमे कोई भी जानकारी नही दी। इस तरह हमारे साथ कथित आरोपियों ने मिलकर ठगी मारी है।

क्या हुई पुलिस कार्रवाई
जिला पुलिस मुखी मोगा द्वारा इस की जांच डी.एस.पी. एस. मोगा के पास करवाई गई, जिन्होंने जांच समय दोनोे पक्षो को अपना पक्ष पेश करने के लिए बुलाया। जांच के बाद शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए जाने पर छिंदर कौर निवासी न्यू एपैक्स कालोनी आदि की शिकायत पर कथित आरोपी गुरदीप कौर निवासी मलेशिया, जसपाल सिंह निवासी गांव भारू श्री मुक्तसर साहिब के के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत थाना सिटी मोगा में मामला दर्ज कर लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News