ठेकेदार आत्महत्या मामला, विधायक राजा वड़िंग के साले डंपी पर केस दर्ज

punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 10:53 AM (IST)

फरीदकोट(राजन): नारायण नगर में गत दिवस एक ठेकेदार नौजवान ने अपने 2 मासूम बच्चों और पत्नी को गोलियां मारकर खुद को भी गोली मार ली थी। इस मामले में पुलिस ने सुसाइड नोट व मृतक के छोटे भाई के बयानों के आधार पर विधायक राजा वडिंग़ के साले डम्पी विनायक पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में धारा 306 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

PunjabKesari

मृतक के छोटे भाई अंकित कटारिया ने बताया कि उनकी फर्म के पास ट्रक यूनियन गिद्दड़बाहा की फसलों की ढुलाई का ठेका था। विधायक राजा वड़िंग़ का साला डम्पी विनायक उनके सभी कामों में दखल देने के साथ-साथ वसूली का काम करता था। इसी कारण दोनों भाइयों की एम.एल.ए. के साथ भी बिगड़ गई। घटना से 2-3 दिन पहले जब वे दोनों भाई डम्पी को पैसों की वापसी के संबंध में मिले तो डम्पी ने करन को पैसे वापस करने की बजाय खुदकुशी करने को कहा तो उसका भाई परेशान हो गया। घटना वाली रात को करन ने उसको बताया था कि उसे (करन को) डम्पी का फोन आया था और वह धमकियां दे रहा था कि तूने अभी तक खुदकुशी करके मेरा पीछा क्यों नहीं छोड़ा। यहां उल्लेखनीय है कि इस घटना में 2 मासूमों और करन कटारिया की मौत हो गई थी जबकि मृतक की पत्नी उपचाराधीन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News