NCB द्वारा पकड़ी 40 किलो हेरोइन का मामला, नशा तस्करों की प्रॉपर्टी की जांच करेगी ED
punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 08:20 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की तरफ से हेरोइन व अन्य नशीले पदार्थो की तस्करी के आरोप में पकड़े गए 16 नशा तस्करों की चल व अचल संपत्ति की जांच इंफोर्समैंट डिपार्टमैंट की तरफ से शुरू की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की तरफ से मामले की फाईलें जांच के लिए ई.डी विभाग को भेज दी गई है और विभाग की तरफ से इस संबंध में काम भी करना शुरू कर दिया है। एनसीबी की तरफ से ई.डी को 190 के करीब प्रोपर्टीज, बैंक खाते व अन्य संसाधनों की लिस्ट भेजी गई है जिसमें सबसे अधिक जायदाद मुख्य सरगंना अक्ष्य छाबड़ा की, जिनकी गिनती 80 के करीब बताई जा रही है।
इसके अलावा उसके साथी संदीप सिंह व जसवीर सिंह की लुधियाना में बनी कोठियां व प्लाट शामिल है। जबकि अक्ष्य की प्रोपर्टी में कई बड़े फार्म हाऊस, आलीशान बंगले व प्लॉट शामिल है। एनसीबी ने मामले की जांच के दौरान ही इन आरोपियों की प्रोपर्टीयों के बारे में पता लगाया था और शुरूआत में ही इनके 70 से अधिक बैंक खाते भी सीज कर दिए थे, जिनकी जानकारी भी ई.डी को दी गई है। सूत्रों की माने तो ई.डी विभाग की तरफ से इस हाई प्रोफाइल मामले से जुड़े लोगों को चिह्नित भी करना शुरू कर दिया गया है और विभाग के अधिकारियों की तरफ से इन तस्करों के बारे में जांच शुरू कर कई सुरागों को पता लगाया गया है।
ड्रग मनी को कैसा करता था ट्रास्फर
एन.सी.बी. ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जांच के दौरान खुलासा किया था कि अक्ष्य छाबड़ा ने कुछ ही समय में ड्रग तस्करी से करोड़ों रुपया कमाया और साथ में शराब का कारोबार करना भी शुरू कर दिया। ड्रग तस्करी से कमाए गए पैसे से उक्त आरोपी प्रोपर्टी खरीद कर रहा था, जबकि उसके रेस्टोरेंट व नाईट कल्ब के कारोबार के साथ तार जुड़े हुए थे। आरोपी अफगानी कैमिस्टों की सहायता से लुधियाना में ही लैब में नशीले पदार्थ तैयार कर बेच रहे थे। विभाग की तरफ से इस बात को लेकर भी जांच की जा रही है कि उक्त आरोपी ड्रग मनी को किस तरह से एक नंबर में लाकर उसका आगे प्रयोग करते हुए प्रोपर्टीयां व अन्य कारोबार में पैसा लगाया था। ड्रग मनी का पैसा किस कारोबार में लगाता था इसे लेकर विभाग की तरफ से अलग-अलग ढंग से जांच की जा रही है।
क्या था मामला
गौर है कि 15 नंवम्बर 2022 को एनसीबी की तरफ से लुधियाना से ड्रग तस्कर संदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया था, जिससे आगे की जांच करते हुए मुख्य सरगंना अक्ष्य छाबड़ा और जसवीर सिंह को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस मामले में गौरव भाटिया, प्रभात, हितेश वर्मा, अमनदीप सिंह व 3 अफगानीस्तान के नागरिकों समेत कुल 16 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मामले की जांच के दौरान एनसीबी 40 किलो के करीब हेरोइन, 5 किलो 470 ग्राम मोरफिन, 557 ग्राम अफीम, 23 किलो के करीब सदिंग्ध नशीला पदार्थ, हथियार व अन्य सामान बरामद किया था। जांच के दौरान विभाग को पता चला था कि इन तस्करों के तार दिल्ली के शाईन बाग, मुजफ्फरनगर, गुजरात व अन्य हिस्सों से जुड़े हुए थे। टीम ने इस दौरान ही आरोपियों के बैंक खाते सीज व अन्य प्रोपर्टीयों को सील कर दिया था।
इस संबंधी बातचीत करते हुए अमनजीत सिंह, जोनल ज्वाइंट डायरेक्टर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कहा कि इस हाई प्रोफाइन तस्करी के मामले को लेकर अभी भी जांच की जा रही है। तस्करी के इन नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म किया गया है। विभाग की तरफ से हर पहलू से जांच करते हुए तस्करों के बारे में आगे भी जानकारी ली जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here