Punjab : मामला पत्नी पर फायरिंग करने का, आरोपी बिजनेसमैन को लेकर कोर्ट ने दिया यह फैसला

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2024 - 11:50 PM (IST)

खन्ना : खन्ना के अमलोह रोड स्थित राधा एन्क्लेव में बिजनेसमैन वरिंदर कौशल द्वारा पत्नी को गोलियां मारने की घटना के बाद सिटी थाना 2 की पुलिस ने वरिंदर कौशल के साले कृष्णा मूर्ति मेनन की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 एवं आमर्स एक्ट के तहत केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

आज उसे स्थानीय अदालत में किया गया। पुलिस ने 5 दिनों का रिमांड मांगा था। लेकिन अदालत ने सिर्फ 1 दिन का रिमांड दिया है। वहीं दूसरी तरफ इस केस में पुलिस ने वरिंदर कौशल की गिरफ्तारी के बाद वारदात में प्रयोग 12 बोर की बंदूक, 22 जिंदा कारतूस, 32 बोर का रिवाल्वर और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए।

कारोबार में घाटे के बाद वरिंदर कौशल काफी परेशान रहने लगा था। वरिंदर कौशल ने अंजली को जान से मारने की नीयत से सीधे फायर किए। इससे फायर अंजली को लगे। वरिंदर बंदूक समेत मौके से फरार हो गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News