आयुष्मान सेहत विभाग अधीन नकली बीमा कार्ड बनाने का मामला आया सामने

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 04:58 PM (IST)

तपा मंडी (शाम,गर्ग): प्रधानमंत्री आयुष्मान सेहत विभाग अधीन नकली बीमा कार्ड बनाने का मामला सामने आया है। सिटी वैलफेयर सोसाइटी के प्रधान सतपाल गोयल ने बताया कि उसके एक दोस्त ने बताया कि यहां एक व्यक्ति 1000 रुपए के बदले प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अधीन बीमा कार्ड बनाकर देता है, उसने दो हज़ार रुपए में अपना और पत्नी का बीमा कार्ड बनवा लिया हैं परन्तु बाद में उसे अस्पताल में चेक करवाया तो पता लगा कि यह बीमा कार्ड जाली हैं। उसने मुख्यमंत्री पंजाब, डी.जी.पी. पंजाब और एसएसपी बरनाला को रजिस्टर्ड पत्र भेज कर इन नकली बीमा कार्डों की उच्च -स्तरीय जांच करवाने की मांग की है।

गोयल ने यह भी बताया कि इस तरह से ही इलाके में ही 100 से अधिक कार्ड नकली बना दिए गए हैं। जब यह मामला सेहत मंत्री पंजाब बलवीर सिंह सिद्धू के ध्यान में लाया गया तो उन्होंने कहा कि इस योजना में आने वाले बीमा कार्ड राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में बनाऐ जा रहे हैं, ऐसे एजेंटों के मार्फत कार्ड बनाने की कोई ज़रूरत नहीं है। उन्होने इसकी जांच का भी भरोसा दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News