मामला फैक्टरी वर्कर की हत्या का: पुलिस ने 24 घंटों में सुलझाया केस, 3 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 06:44 PM (IST)

लुधियाना (राज): मोबाइल लूटने के चक्कर में फैक्टरी वर्कर की निर्मम हत्या करने के मामले को थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने 24 घंटों में सुलझा लिया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी सोनू कुमार, बंटी और लक्की है। तीनों आरोपी टिब्बा इलाके के रहने वाले है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक, लूट के तीन हजार कैश, दो मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों को अदालत पेश किया। जहां से उनका पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। आरोपियों से आगे की पूछताछ चल रही है।
प्रैसवर्ता दौरान जानकारी देते हुए ज्वाइंट सी.पी. जसकिरणजीत सिंह तेजा, ए.डी.सी.पी. तुषार गुप्ता और ए.सी.पी. जतिंदर चोपड़ा ने बताया कि मृतक सिद्धांत फेस-8 स्थित बी.एच. इंजीनियरिंग फैक्टरी में काम करता था और इलाके में ही किराए के कमरे में रह रहा था। सोमवार की रात को वह फैक्टरी से घर के लिए निकला था। रास्ते में वह ढाबे पर खाना खाने लगा और उसके बाद घर जाने लगा। ढाबे से कुछ दूरी पर तीन आरोपियों ने उसे घेर लिया और चाकू की नोक पर उससे कैश एवं मोबाइल छीनने लग गए थे। जब सिद्धांत ने विरोध किया तो लुटेरों ने चाकू से उसके पेट में वार कर हत्या कर दी थी। सूचना के तुरंत बाद पुलिस अधिकारियों सहित थाना फोर्स मौके पर पहुंच गई थी। जिसके बाद ए.डी.सी.पी. तुषार गुप्ता, ए.सी.पी. जतिंदर चोपड़ा की अगुवाई में एस.एच.ओ. अमनदीप सिंह बराड़ ने केस की जांच शुरू कर दी। इलाके के सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। तकनीकि जांच में पुलिस को आरोपियों के बारे में पता चल गया। जिसके बाद छापेमारी कर तीनों आरोपियों को कुछ घंटो बाद ही काबू कर लिया गया था। पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू, बाइक और लूटा हुआ कैश एवं मोबाइल भी बरामद कर लिया था।
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए तीनों आरोपी नशे के आदी है। जोकि नशा पूर्ति के लिए लूट की वारदातें करते है। आरोपी पहले भी कई वारदातें कर चुके है। मगर पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़े है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here