NRI संतोख सिंह की हत्या का मामला, परिजनों ने थाने के आगे शव रखकर दिया धरना
punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2023 - 11:13 AM (IST)

लोहियां खास : गत दिनों गांव मियाणी में एक विवाद के चलते ट्रैक्टर पर सवार होकर जमीन की ओर जा रहे एन.आर.आई. संतोख सिंह की लाठी-डंडों से हमला कर कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में लोहियां पुलिस द्वारा 9 लोगों को नामजद किया गया था और 3 आरोपियों को काबू भी कर लिया जबकि 6 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस अभी तक नाकाम है। इस कारण रोष में आए परिजनों के साथ आज मृतक एन.आर.आई. संतोख सिंह के शव को थाने के आगे रखकर रिश्तेदारों व अन्य लोगों ने धरना देना शुरू कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और मांग की कि हत्या के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस बाकी 6 आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।
इस मौके पर मृतक संतोख सिंह के बेटे सरबजीत सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उनके मृतक पिता के हत्यारों को गिरफ्तार करने में पता नही क्यों देरी की जा रही है और हम जब भी आरोपियों को काबू करने की बात करते हैं तो पुलिस द्वारा टाल-मटोल की नीति अपनाई जा रही है तथा आरोपी बेखौफ घूम रहे हैं। सरबजीत सिंह ने कथित हत्यारों पर उन्हें धमकी देने का भी आरोप लगाया।
बख्शे नहीं जाएंगे हत्या में शामिल लोग : थाना प्रभारी
इस बारे में थाना प्रभारी यादविंदर सिंह ने सभी प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस दोषियों पर काबू पाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि वे किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं करेंगे, जो लोग इस हत्याकांड में शामिल हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here