कालोनाइजर से 1 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामला, कथित पत्रकार पर हुई यह कार्रवाई
punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2023 - 01:46 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): पंजाब विजिलेंस के ई.ओ. विंग की तरफ से कालोनाइनजर से 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए आरोपी कथित पत्रकार अनिल को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद विजिलेंस की तरफ से आरोपी को ज्यूडीशियल रिमांड पर भेज दिया गया है।
आरोपी को रिशी वाल्मीकि नगर के रहने वाले सुरेंदर अरोड़ा की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था। शिकायतकर्त्ता के अनुसार उसके खेतों से उसके घर को जाने के लिए बनाए गए पक्के रास्ते को तोड़ने से बचाने के लिए आरोपी अपने खुद व ग्लाडा के एस.डी.ओ. व जे.ई. के नाम पर 1-1 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था।
शिकायतकर्त्ता के अनुसार आरोपी उसे पिछले काफी समय से धमका रहा था और सड़क पर लगे खंभे तोड़ने की धमकी दे रहा था। इसके लिए आरोपी उसे बार-बार फोन कर अधिकारियों के नाम पर भी धमकी दे रहा था। शिकायतकर्त्ता की तरफ से आरोपी की ऑडियो रिकार्डिंग भी दी गई है। सूत्रों का कहना है कि जांच के आरोपी के मोबाइल से अन्य कई रिकार्डिंग भी विभाग को मिली है जिसको लेकर विभाग की तरफ से जांच की जा रही है।
आरोपी से मिले रिकार्ड को लेकर भी विभाग की टीम जांच कर रही है कि अन्य किन किन कालोनाइजरों से आरोपी ने पैसे इकट्ठे किए हैं। दूसरी तरफ अधिकारियों की तरफ से ग्लाडा के कुछ अधिकारियों की भूमिका को लेकर भी विभाग की तरफ से जांच की जा रही है ।
करीब रहने वाला अधिकारी गायब
विभाग के अनुसार आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला है कि ग्लाडा में तैनात एक एस.डी.ओ. उसके साथ रहता था जिसको साथ लेकर वह कालोनाइजरों से रिश्वत के पैसे इकट्ठे करता था। कुछ समय पहले ही इस अधिकारी का तबादला हुआ है, जबकि उसके बाद भी उक्त आरोपी व एस.डी.ओ. इकट्ठे ही घूमते थे।
बाद में आरोपी व एस.डी.ओ. विदेशी टूर पर गए थे। सूत्रों के अनुसार जांच में पता चला है कि आरोपी ने एक व्हाट्सग्रुप बनाया हुआ था जिसमें कालोनाइजरों व ग्लाडा अधिकारियों के नंबर थे जिस पर जिस कालोनी को टारगेट करना होता था। उसकी फोटो खींचकर डालता था और फिर अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए कहता था और इसी दौरान वह सैटिंग की तरफ रूख कर लेता था।
इस काम में उसके दो अन्य साथी भी ग्रुप में रखे हुए थे। निचले स्तर के अधिकारी सुनवाई नहीं करते थे तो वह उच्चाधिकारियों को इस काम के लिए कह कर निचले अधिकारियों पर दबाव बना लेता था। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि ग्लाडा के अधिकारियों की तरफ से जिन 5 कालोनियों को तोड़ने की कार्रवाई की बात की जा रही है, इस मामले को लेकर भी खंगाला जा रहा है कि इसमें उक्त लोगों की क्या भूमिका है ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here