CBI ने फिर जताई बेअदबी मामले में जांच करने की इच्छा, कैप्टन ने किया विरोध

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2019 - 04:12 PM (IST)

चंडीगढ़ः श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में क्लोजर रिपोर्ट देने वाली सीबीआई ने इसकी दोबारा जांच करने की मांग की है। सीबीआई ने मोहाली स्थित सीबीआई कोर्ट में अपनी क्लोजर रिपोर्ट पर अस्थायी तौर पर रोक लगाने की भी मांग की। 

मोहाली कोर्ट में सीबीआई ने दलील दी है कि जो जांच हमने पहले की थी, उसमें कोई सबूत नहीं मिला, जिस कारण 24 जुलाई को इस केस की क्लोजर रिपोर्ट दायर की गई थी। ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के स्पेशल डायरेक्टर सह डीजीपी ने हमें कुछ नए तथ्य व सुबूत मुहैया करवाए, जिन्हें देखकर इन पहलुओं पर दोबारा जांच की जरूरत है।

सीबीआई द्वारा मोहाली की अदालत में इस केस की जांच फिर से करने का मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने विरोध करते हुए कहा कि सीबीआई ने बरगाड़ी बेअदबी मामले को पहेली बनाकर रख दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News