केंद्रीय जेल पटियाला में ‘फंड’ न देने पर हवालाती की पिटाई

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 09:15 AM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र): केंद्रीय जेल पटियाला में कैदियों और हवालातियों से उनके ही साथियों द्वारा फंड एकत्रित करने का मामला उस समय सामने आया, जब एक हवालाती ने यह फंड देने से इंकार कर दिया। फंड देने से इंकार करने पर लगभग एक दर्जन लोगों ने उस पर हमला कर उसको घायल कर दिया।

इस मामले में थाना त्रिपड़ी की पुलिस ने नवजोत सिंह निवासी बाजीगर बस्ती सिटी धूरी हाल निवासी केंद्रीय जेल पटियाला की शिकायत पर सोहन सिंह निवासी गांव लोहगढ़ थाना जीरकपुर मोहाली, बिमल कुमार निवासी चुनागरा रोड पातड़ां, मनप्रीत सिंह निवासी गांव डरोला थाना सदर समाना, जगदीप सिंह निवासी हरड़तूरे गिल थाना रामदास अमृतसर, चन्नू राणा निवासी अंबाला, वनीत कुमार निवासी दिल्ली, दीपक जागड़ा निवासी हरियाणा और 3-4 अज्ञात व्यक्तियों पर केस दर्ज किया है। नवजोत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बैरक में बैठा था, जहां उक्त व्यक्ति आए जिनके हाथों में लोहे की रॉडें और चाकू थे। उन्होंने उस पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकियां दीं। शोर मचाने पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने उसे छुड़ाया। नवजोत सिंह के अनुसार वह उससे फंड के पैसे मांगते थे। पुलिस ने इस मामले में उक्त व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News