Chandigarh Weather : घूमने का है Plan... जान लें अगले 5 दिनों के मौसम का हाल
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 02:07 PM (IST)

चंडीगढ़ : मौसम लगातार करवट ले रहा है, कभी तपती तेज धूप तो आंधी के साथ बारिश का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक चंडीगढ़ का मौसम शुष्क बना रहेगा और तेज धूप का असर देखने को मिलेगा।
अगर चंडीगढ़ के मौसम की बात करें तो गत रविवार की शाम कुछ इलाकों में बादल छाने और ठंडी हवाएं चलने से लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं गत दिन सोमवार को पूरा दिन धूप रही और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सैल्सियर दर्ज किया गया। इसके साथ चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा। हालांकि पहली मार्च से अब तक 29.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जो इस अवधि में होने वाली कुल बारिश के लगभग बराबर है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here