विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, 2 महिलाओं सहित 2 व्यक्तियों पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2024 - 02:06 PM (IST)

दीनानगर (हरजिन्दर सिंह गोराया): विधान सभा हलका  दीनानगर के अंतर्गत आते पुलिस स्टेशन दौरगला में एक युवक को फर्जी आस्ट्रेलियाई वीजा देकर लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में दो महलों सहित दो व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। मामले संबंधी जानकारी देते हुए थाना मुखी दौरागला दविंदर कुमार शर्मा ने बताया कि मुदई सतपाल सिंह पुत्र खेम ​​सिंह वासी आदीया ने उप पुलिस कप्तान गुरदासपुर को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे प्रितपाल सिंह को आस्ट्रेलिया भेजने के लिए 14,85000 रुपये दिए गए थे लेकिन उन्होंने उनके बेटे को फर्जी ऑस्ट्रेलियाई वीजा देकर ठगी मारी है। 

यह भी पढ़ें: Kisan Andolan 2024: आज शंभू व खनौरी बार्डर पर महिलाएं खोलेंगी मोर्चा

पुलिस ने पूरे मामले की जांच के बाद पड़ताल करने उपरांत आज  सतपाल सिंह पुत्र खेम ​​सिंह निवासी आदीया के बयानों के आधार पर  अजय कुमार पुत्र हरबंस लाल, हरभजन पत्नी स्वर्गीय हरबंस लाल, रितु बाला पुत्री स्वर्गीय हरबंस लाल निवासी बस्ती बावा खेल जालंधर व विश्व सरवत्ता पुत्र सतपाल निवासी दयाल नगर, जालंधर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आज सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News