मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शेयर की वीडियो, देख आप भी कहेंगे वाह!

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 04:42 PM (IST)

नाभा(ब्यूरो): कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है और लोग अपने घर में बंद हैं जिससे इस वायरस की चेन को तोड़ा जा सके। हालांकि कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनको घरों से बाहर जाना पड़ता है। इनमें डॉक्टर, पुलिस कर्मचारी, सफाई कर्मचारी और मीडिया सहित अन्य पेशों के साथ सम्बन्धित लोग हैं। 

जानकारी मुताबिक नाभा में जब सफाई कर्मचारी अपने इलाके में सफाई करने आए तो लोगों ने अपने घरों की छत से उनपर फूलों की वर्षा की और ताली के साथ स्वागत किया। इसके बाद एक कर्मचारी को लोगों ने नोटों की माला भी पहनाई। बताने योग्य है कि सफाई कोरोना वायरस के साथ लडऩे के लिए एक महत्वपूर्ण पहलू है। ऐसी स्थिति में सफाई सेवक हर सुबह घरों के बाहर फैल रही गन्दगी को दूर करने के लिए अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। पंजाब में अब तक कोरोना वायरस से 4 मौतें हो चुकी हैं और कोरोना वायरस के 45 मामले सामने आ चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News