आज दिन भर लुधियाना में मंडराएगा CM चन्नी का हेलीकॉप्टर, जानें सभी प्रोग्रामों का विवरण

punjabkesari.in Thursday, Dec 16, 2021 - 12:09 PM (IST)

लुधियाना (हितेश /रिंकू): मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी का हेलीकॉप्टर आज दिन भर महानगर में मंडराएगा। चन्नी द्वारा आज दौरे की शुरुआत पक्खोवाल रोड स्थित शहीद करनैल सिंह नगर में बनने वाले अटल अपार्टमेंट का नींव पत्थर रखने साथ की जाएगी। उनका हेलीकॉप्टर भी इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट की तरफ सेफ्लैटों के प्रोजेक्ट के लिए मार्क की गई साइट पर ही उतरेगा। यहां तक की हेलीकॉप्टर के जरिए वह दुर्गा माता मंदिर जगराओं पुल तक जाएंगे। इसके लिए सरकारी कॉलेज फॉर गर्ल्स में हेलीपैड बनाया गया है हालांकि यहां से चन्नी गाड़ी में पहले जालंधर बाईपास स्थित अम्बेडकर भवन में फिर चण्डीगढ़ रोड पर वर्धमान मिल की बैक साइड होने वाली रैली में हिस्सा लेने जाएंगे पर उन्हें चंडीगढ़ वापस ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर एक बार फिर शहर में उड़ान भर कर चंडीगढ़ रोड पर बनाए गए हेलीपैड पर उनका इंतजार करेगा।

यह भी पढ़ेंः PU में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, परीक्षाओं को लेकर हो सकता है अहम फैसला

प्रोग्राम पर एक नजर

  • अटल अपार्टमेंट का नींव पत्थर
  • दुर्गा माता मंदिर जगराओं पुल में समारोह
  • जालंधर बाईपास स्थित अम्बेडकर भवन का उद्घाटन
  • चंडीगढ़ रोड पर वर्धमान मिल के बैक साइड होने वाली रैली
  • हलका पूर्वी के प्रोजेक्टों का नींव पत्थर
  • भगवान वाल्मीकि भवन में विजिट


चन्नी के स्वागत के लिए कांग्रेस नेताओं ने शहर भर में नाजायज होर्डिंग की भरमार लगा दी है। यहां तक कि सरकारी साईटें पर दिशा सूचक बोर्डों पर भी कब्जा जमा लिया है पर नगर निगम की तरफ से उन होर्डिंग को हटाने की कोई कार्यवाही नहीं की गई। वह भी उस समय जब मेयर-कमिश्नर के इलावा अन्य अधिकारी समारोह की तैयारियों के लिएसाइट विजिट कर रहे हैं पर फिलहाल उन्होंने नाजायज होर्डिंग को ले कर आंखें बंद कर ली हैं।

यह भी पढ़ेंः घने कोहरे के पहले ही दिन हुआ हादसा, नेशनल हाईवे पर गाड़ियों की टक्कर (PICS)

इलेक्शन समिति मीटिंग के लिए बदला शेड्यूल
चन्नी की तरफ से पहले दोपहर 3 बजे महानगर पहुंचने का शेड्यूल जारी किया गया था पर अब वह 1.30 बजे आ रहे हैं और 4.50 तक वापसी का प्रोग्राम जारी किया गया है। इसमें हुए बदलाव को नवजोत सिद्धू की तरफ से 16 दिसंबर को बुलाई गई इलेक्शन समिति की मीटिंग के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए हेलीपैड को चंडीगढ़ रोड पर शिफ्ट कर दिया गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News