BJP के धरने के बीच मोदी का पुतला फूंकने पहुंचे कांग्रेस नेता, पुलिस से हुई झड़प

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 01:10 PM (IST)

जालंधर (चोपड़ा): जालंधर के कंपनी बाग चौक पर आज बीजेपी द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। भाजपा की तरफ से यह विरोध पंजाब में कैप्टन सरकार के कारण बिगड़ती कार्यप्रणाली तथा कानून व्यवस्था को लेकर किया जा रहा है। हालांकि इस बीच जिला कांग्रेस शहरी की तरफ से आज कंपनी बाग चौक में ही प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंकने का ऐलान किया गया। परंतु पुलिस में शास्त्री मार्केट चौक में ही बैरीगेट लगाकर कांग्रेसियों को आगे बढ़ने से रोक दिया। जिसके बाद जिला कांग्रेस के प्रधान बलदेव सिंह देव की अगवाई में कांग्रेसियों की पुलिस के साथ झड़प हुई और प्रदर्शनकारियों को हलकी चोटें भी आई है। 

PunjabKesari
कांग्रेसियों ने सभी मार्केट की गलियों से निकल कर कंपनी बाग पहुंचने की कोशिश की परंतु पुलिस ने नामदेव चौक से उन्हें वापस रोक दिया। यूथ कांग्रेस प्रधान अंगद दत्ता के साथ युवा कार्यकर्ताओं ने बैरिकेट तोड़ने के प्रयास किए। इसके बाद कांग्रेसियों ने शास्त्री मार्केट चौक पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकते हुए केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों का जमकर विरोध जताया और किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया। पुतला फूंकने के बाद भी जब यूथ कांग्रेस नेताओं ने कंपनी बाग की तरफ जाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और बस में बैठाकर बारादरी थाने पर जाकर बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया। गौरतलब है कि आज कंपनी बाग चौक पर ही बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान किसान भी अपना रोष जताने पहुंच गए है जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News