पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने गर्भनिरोधक टीका ‘अंतरा’ जारी किया
punjabkesari.in Thursday, Mar 15, 2018 - 07:44 PM (IST)

जालंधर: पंजाब सरकार ने दो संतानों के बीच अंतर बनाए रखने के उद्देश्य से गर्भनिरोधक टीका ‘अंतरा’ की शुरुआत की है। जिला परिवार कल्याण अधिकारी डा. गुरमीत कौर ने आज सिविल सर्जन जालंधर डा. रघुबीर सिंह रंधावा के नेतृत्व में पी.पी. यूनिट सिविल अस्पताल में दो संतानों के जन्म में अंतर रखने से सम्बन्धित आयोजित जागरुकता सेमिनार में अंतरा की शुरुआत की।
उन्होंने कहा कि इस टीके का प्रभाव तीन महीनों तक रहता है। इस अवसर पर डा. दुग्गल ने बताया कि यह टीका लगाने के लिए कार्ड बनाया जाना चाहिए और यह कार्ड दिखा कर किसी भी सरकारी अस्पताल से अंतरा टीका लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा शिविर लगा कर लोगों को गर्भनिरोधकों की जानकारी दी जा रही है।