फगवाड़ा में बढ़ने लगा कोरोना का कहर, सामने आए इतने Positive केस

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 01:01 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा):  फगवाड़ा में कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन  भयानक रूप धारण करता चला जा रहा है । मिली जानकारी अनुसार फगवाड़ा के विभिन्न इलाकों में आज कोरोना वायरस से संक्रमित दो और लोगों की मौत हो जाने की सूचना मिली है और 25  लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं । पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए फगवाड़ा सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ.कमल किशोर ने उपरोक्त सूचना की आधिकारिक तौर पर पुष्टि करते हुए बताया कि स्थानीय गुरु हरकृष्ण नगर की गली नंबर 3 से संबंधित 75 वर्ष आयु के 1 व्यक्ति की कोरोना वायरस  के कारण मौत हो गई है जबकि  इसी प्रकार स्थानीय घनी आबादी वाले सुभाष नगर इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति जिसकी आयु 87 वर्ष के करीब बताई जा रही है कि कोविड 19 से मौत हो गई है । 

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त फगवाड़ा के विभिन्न इलाकों में करीब 25 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें बने हुए गंभीर हालात पर नजर रखे हुए हैं और कोविड-19 से संक्रमित पाए जा रहे लोगों को पंजाब सरकार द्वारा कोविड-19 संबंधी बनाई गई गाइडलाइनस के अनुसार क्वॉरेंटाइन कर वो हर एहतिहात अपनाई जा रही है जो ऐसे केसों में जरूरी है । उन्होंने कहा कि जो दो लोगों की मौत कोरोना  के कारण हुई है उनके शवों का अंतिम संस्कार संबंधित मृतकों के परिजनों की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की टीमों की देखरेख में तयशुदा सरकारी नियमों की पालना कर पूरा करवाया जाएगा। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News