Ludhiana में लोगों की जान पर मंडरा रहा खतरा, कभी भी हो सकता है हादसा
punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2024 - 05:16 PM (IST)
लुधियाना (गणेश): महानगर की राहों रोड पर पड़े सीवरेज के ढक्कन बड़े हादसों को न्योता दे रहे हैं। इसे लेकर नगर निगम लापरवाह हुआ पड़ा है। इन दिनों राहों रोड पर बने सीवरेज के मैनहोल का ढक्कन लोगों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं। इसके बावजूद भी नगर निगम अफसर इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
वहीं इस रोड पर जगह-जगह बड़े-बड़े खड्डे भी बने हुए हैं। बारिश के कारण इन खड्डों में पानी खड़ा हो जाता है। इससे भी कई बड़े हादसे हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से सीवरेज का खुला ढक्कन रोड पर पड़ा हुआ है और इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here