जालंधर में सुबह ही छाया अंधेरा, गरज के साथ बरसे काले बादल

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2020 - 12:50 PM (IST)

जालंधर: लोहड़ी शुरू होने से पहले ही मौसम ने अपनी करवट बदल ली। जालंधर सहित अन्य जिलों में सुबह के समय ही काले बादलों ने अपना डेरा जमा लिया है। सुबह करीब 10.15 बजे दिन में ही रात का एहसास हो रहा है। लोहड़ी के पर्व पर सुबह ही ठंडी हवाओं और गरज के साथ बारिश हो रही है। ठंड बढ़ने से फिर से लोग अपने घरों में दुबक कर बैठ गए हैं। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की संभावना जताई थी। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2-3 दिन बारिश होने की संभावना है। 
PunjabKesari, darkness in jalandhar at morning dark clouds thundering
पंजाब में लोग बड़ी ही धूमधाम से लोहड़ी का त्यौहार मनाते हैं। इस पर्व पर पतंगबाज अपनी पतंगें उड़ाकर अपनी खुशी जाहिर करते हैं। बच्चे-बुढ़े सब मिलकर लोगों के घरों में जाकर लोहड़ी मांगते हैं। सुबह-सुबह ही एक दूजे के घरों में जाना शुरू कर देते हैं, लेकिन अचानक बदले इस मौसम ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। ठंड इतनी बढ़ गई है कि लोग घरों से बाहर निकलने को तैयार ही नहीं है।
PunjabKesari, darkness in jalandhar at morning dark clouds thundering

PunjabKesari, darkness in jalandhar at morning dark clouds thundering


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News