Canada जाने की तैयारी कर रहा था शख्स हुआ कुछ ऐसा कि मच गई अफरा-तफरी
punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 02:16 PM (IST)

नंगलः 9 दिन पहले घर से लापता हुए युवक की लाश आज आनंदपुर साहिब हाइडल नहर से बरामद हुई है। मृतक की पहचान हरजिंद्र सिंह (20) निवासी नंगल के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक हरजिंद्र सिंह 30 अप्रेल को घर से 5 मिनट का कह कर निकला था। बताया जा रहा है कि 12वीं की पढ़ाई करने के बाद मृतक ने IELTS की हुई थी, जो कनाडा जाने की तैयारी कर रहा था। गत 30 अप्रेल को घर से किसी काम से निकला था, लेकिन ना लौटने पर परिवार ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
इसके बात गत दिवस किसी ने फोन कर बताया कि आपके बेटे का मोटरसाइकिल आनंदपुर साहिब हाइडल नहर के पास पड़ा है, जिसके बाद तलाश करने पर गोताखोरों ने हरजिंद्र सिंह की लाश को बाहर निकाला। वहीं 9 दिन बाद मिले बेटे की लाश से परिवार सहित इलाके में मातम छा गया। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।