अमृतसर के रिहायशी इलाके में फैली सनसनी, सहमे दिखे लोग
punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 12:20 PM (IST)

अमृतसर(सागर): यहां के रिहायशी इलाका कोट खालसा में संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार आज सुबह जब लोगों ने लावारिस लाश को देखा तो तुरंत इसकी सूचना थाना कोटखावदा की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया तो शव के पास एक काले रंग का बैग पड़ा हुआ था।
पुलिस के द्वारा जब लाश की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से कोई भी प्रूफ नहीं निकला, जिसके बाद पुलिस ने लाश को आपने कब्जे में लेकर 72 घंटे के लिए मोर्चरी मे रखवा दिया है। वहीं शव की पहचान के लिए पुलिस द्वारा अखबार में विज्ञापन भी दिया जा रहा है।