Deep Sidhu की मौत को लेकर Girlfriend ने Live हो किए बड़े खुलासे

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 12:18 PM (IST)

पंजाब डेस्कः दिवंगत पंजाबी अदाकार दीप सिद्धू की प्रेमिका रीना राए ने हादसे वाले दिन को लेकर कई खुलासे किए है। दरअसल, सिद्धू की मौत को साल होने वाला है। इसी बीच रीना ने उसे याद करते हुए अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो सांझी की है, जिसमें उसने बताया कि हादसे वाले दिन दीप सिद्धू के साथ क्या हुआ था।

प्रेमिका रीना ने बताया कि वह 13 फरवरी 2022 को दिल्ली पहुंची थी। इस दौरान सिद्धू ने दिल्ली एयरपोर्ट पर मुझे पिक किया, इसके बाद दोनों ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया था। 15 फरवरी को सुबह दीप ने  नाशता किया, जिसके बाद दोनों ने पंजाब जाने का प्रोग्राम बनाया। इसके बाद मैंने पैकिंग शुरू की और दीप जिम रवाना हो गए। हम दोनों शाम के समय दिल्ली से पंजाब के लिएस्कॉर्पियो कार में रवाना हुए। 10 मिनट के सफर दौरान दीप ने फैसला किया कि मुंबई वापस चलते है। आगे रीना ने बताया कि उसने गाड़ी मुंबई तरफ कर ली पर फिर उसने कहा कि पंजाब में उसे थोड़ा काम है , 15 मिनट के सफर के बाद फिर वह पंजाब की तरफ चल पड़ा। 

बता दें कि मार्च-अप्रैल में रीना और दीप सिद्धू ने किसी प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग करनी थी, जिसके लिए वह पंजाब आ रहे थे। दोनों के बीच सफर दौरान कई बातें हुई। रीना ने बताया कि दीप ने मेरे सिर पर हाथ रख कर आई.लव यूं कहा। इसके बाद मैं सो गई और इस दौरान हादसा हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News