Jalandhar Bypoll: इस तारीख को जालंधर पहुंचेंगे दिल्ली CM केजरीवाल

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 08:54 AM (IST)

जालंधरः आम आदमी पार्टी  के सयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 6 मई को जालंधर पहुंचेंगे। दरअसल, केजरीवाल जालंधर लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के हक में  रोड शो और रैली करेंगे। बताया जा रहा है कि केजरीवाल  दो दिन जालंधर में चुनाव प्रचार करेंगे।

बता दें कि 10 मई को जालंधर लोकसभा उप चुनाव के लिए मतदान होने जा रहे है, जिसका नतीजा 13 मई को घोषित किया जाएगा। वहीं हर राजनीतिक दल द्वारा अपने-अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर लगाया जा रहा है। बात चाहे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की हो या कांग्रेस पार्टी, भाजपा या फिर अकाली दल-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार की।

आम आदमी पार्टी के लिए इस सीट पर चुनाव जीतना इसलिए भी प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है क्योंकि आम आदमी पार्टी पंजाब में सत्ताधारी पार्टी है तथा सत्ता में आने के बाद एक उपचुनाव वह हार चुकी है तथा जालंधर लोकसभा उपचुनाव आम आदमी पार्टी हार जाती है तो 2024 का चुनाव मैदान जीतना पार्टी के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News