Dhanteras पर Punjab में Gold Silver के रेट को लग गई आग, जानें अपने शहर के दाम

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 11:06 AM (IST)

पंजाब डेस्कः  धनतेरस-दिवाली पर सोना-चांदी (Gold-Silver) खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे में सोने की कीमतें आज धनतेरस पर आसमान छू रही है। पंजाब में मंगलवार को 24 कैरट सोने की कीमत  81,000 दर्ज की गई है जबकि इससे पहले सोना 80,400 था। 

वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में  75,330  जबकि इससे पहले 74,770  था। बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 78,980 जबकि सोमवार को 78,390 दर्ज की गई थी। ऐसे में अगर आप आज धनतेरस पर सोना खरीद रहे हैं तो इस रेट के अनुसार आप खरीद सकते हैं।  बता दें कि विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की खरीदारी को लेकर धारणा अभी भी सकारात्मक बनी हुई है। पिछले एक साल में सोने ने अपने निवेशकों को 30 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। मौजूदा स्थिति और त्योहारी मांग को देखते हुए आने वाले महीनों में इसमें 10 फीसदी तक और वृद्धि संभव है।

उधर, विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 400 रुपए की गिरावट के साथ 81,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने ने शनिवार को क्रमश: 81,500 रुपए और 81,100 रुपए प्रति 10 ग्राम का सर्वकालिक उच्चस्तर हासिल कर लिया था। हालांकि, चांदी 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। इस बीच, सोमवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 400 रुपए घटकर 80,700 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News