Diljit Dosanjh ने नए गीत के जरिए साधा निशाना, Social Media के जरीए ''बेफालतू कमीशनों'' पर कसा तंज

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 10:05 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने नए गाने की एक क्लिप पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा – "This one is for बेफालतू Commissions"। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई है, और इसे दिलजीत द्वारा हाल ही में जारी किए गए नोटिसों पर प्रतिक्रिया माना जा रहा है।

इंडिया टूर के दौरान मिले कई नोटिस

दिलजीत दोसांझ के इंडिया टूर के दौरान उन्हें लगातार कई नोटिस जारी किए गए थे। चंडीगढ़ में पहला नोटिस जारी किया गया था।इसके बाद हैदराबाद में भी नोटिस जारी किया गया। लुधियाना में भी शो शुरू होने से कुछ देर पहले नोटिस जारी कर दिया गया था। इन नोटिस में कहा गया था कि दिलजीत अपने स्टेज कॉन्सर्ट के दौरान शराब और नशे से जुड़े गाने नहीं गा सकते है। साथ ही, गानों की आवाज की डेसिबल लिमिट भी तय कर दी गई थी।

गीत के बोल से दिया जवाब

अब ऐसा लग रहा है कि दिलजीत दोसांझ इन पाबंदियों का जवाब अपने गीतों के जरिए देने की तैयारी कर रहे हैं। उनके नए गीत "टेंशन मीतरा नू हैनी" के बोल इसी ओर इशारा कर रहे हैं। दिलजीत दोसांझ का यह स्टाइलिश अंदाज और सिस्टम पर तंज कसने का तरीका उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। अब देखना होगा कि इस नए गाने पर प्रशासन और संबंधित अधिकारियों की क्या प्रतिक्रिया होती है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News