पराली जलाने के मामले में जिला प्रशासन का Action, नंबरदार सस्पैंड

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2023 - 12:13 AM (IST)

मोगा : मोगा में पराली जलाने के मामले में जिला प्रशासन का सख्त एक्शन सामने आया है। बताया जा रहा है कि मोगा में पराली जलाने को लेकर नियमों की उल्लंघना करने के आरोप में जिला मैजिस्ट्रेट कुलवंत सिंह ने गांव फतेहगढ़ कोरोटाना के नम्बरदार जगसीर सिंह की नम्बरदारी रद्द कर दी है। 

इस सबंधी हुक्म जारी करते हुए डी.सी. ने लिखा है कि जगसीर सिंह नम्बरदार द्वारा अपनी जमीन जालंधर रोड एच.पी. पैट्रोल पंप की बैकसाइड गांव फतेहगढ़ कोरटाना में पराली को आग लगाई गई है। जब उसे गांव वालों ने रोका तो वह नहीं रुका। जिसके बाद समूह नगर निवासियों द्वारा जगसीर सिंह नम्बरदार के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की थी। इसलिए जगसीर सिंह नम्बरदार गांव फतेहगढ़ कोरोटाना तहसील धर्मकोट जिला मोगा को अगले आदेशों तक नम्बरदारी के पद से सस्पैंड कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News