जहरीली शराब कांड: एक बार फिर पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आए डॉ ओबरॉय, किया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 12:59 PM (IST)

बटाला (मठारू): चंद सिक्कों के लालच बस होकर कीमती जिंदगियों से खिलवाड़ करने वालों के कारण दिल दहलाने वाली घटी घटना दौरान राज्य के 111 व्यक्ति ज़हरीली शराब पीने साथ मौत के मुंह में चले गए हैं, जबकि गरीब वर्ग से संबंधी मृतकों के बेक़सूर और बेबस पीड़ित परिवारों की मदद के लिए एक बार फिर बड़ी पहलकदमी करते 'हरेक का भला चैरिटेबल ट्रस्ट' के प्रमुख डा. ऐस्स. पी. सिंह ओबराए ने घटना दौरान अपने पुत्र या फिर सुहाग खो बैठी महिलाओं को हर महीने पैंशन देने का फैसला किया गया है।

इस संबंधी डा. ऐस्स. पी. सिंह ओबरॉय ने बताया कि 'हरेक का भला चैरिटेबल ट्रस्ट' अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन की संबंधी टीम के द्वारा उनके ध्यान में आया है, उक्त जिलों में ज़हरीली शराब पीने साथ अपनी जान गंवाने वाले बहुत से व्यक्ति दैनिक वेतन से गुजरा करते थे। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों में बहुत से ऐसे परिवार भी हैं, जिन का कमाने वाला अकेला मैंबर भी इस ज़हरीली शराब की भेंट चढ़ गया है। डा. ओबरॉय ने बताया कि इस को देखते ट्रस्ट ने यह फ़ैसला किया है कि इस घटना में अपने परिवार के सदस्य खो बैठी महिलाओं को घर के गुज़ारे के लिए महीने की पैंशन दी जाएगी। जिस का सर्वेक्षण करने के लिए तीनों जिलों के ट्रस्ट के प्रधान और टीमों ने कार्यवाही शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News