Punjab में चल रहे Drug नेटवर्क का पर्दाफाश, ऐसे खुला भेद
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 12:14 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। अमृतसर से नशीले पदार्थ लाकर ट्राइसिटी में बेचने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने अलग-अलग जगहों से काबू किया है। आरोपियों की आरती, गगन उर्फ गोगी निवासी डड्डूमाजरा, गगनदीप सिंह निवासी लुधियाना और गगनदीप निवासी अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस ने तस्करों के पास से 125 ग्राम हेरोइन, 77.80 ग्राम चरस, 5 चाकू, एक डमी पिस्तौल व अन्य सामान बरामद किया है।
एएनटीएफ (ANTF) ने 2 जनवरी को सेक्टर 25 स्थित श्मशान घाट के पास से आरती को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 30 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पूछताछ के बाद गगन को 17 जनवरी को हरियाणा के कालका से 24.82 ग्राम हेरोइन, 77.80 ग्राम चरस, 5 चाकू, एक नकली पिस्तौल और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान पर लुधियाना निवासी गगनदीप सिंह को गिरफ्तार कर 50.61 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस के अनुसार आरती गोगी से सस्ते दामों पर हेरोइन खरीदकर ट्राइसिटी में ऊंचे दामों पर बेचती थी। गोगी लुधियाना के गगनदीप सिंह से ड्रग्स लाकर सस्ते दामों पर बेचता था। गगनदीप ने खुलासा किया कि वह अमृतसर के गगनदीप से कम कीमत पर ड्रग्स खरीदता था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here