ड्राइवर-कंडक्टर की लापरवाही से बच्चों से भरी बस पलटी, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Friday, Apr 01, 2022 - 01:06 PM (IST)

सुजानपुर (ज्योति): आज सुबह के समय जिला पठानकोट के अधीन पड़ते गांव राजपरुरा में ड्राइवर की बड़ी लापरवाही से सुजानपुर के साथ लगते गांव कालाचक्क में स्थित सेंट मैरी स्कूल बस पलटने का मामला ध्यान में आया है। इस संबंधी गांववासी और बच्चों के अभिभावक प्रमोद कुमार, अजय सैनी, सुमित, संजीव कुमार, राकेश कुमार, जगविंदर आदि ने बताया कि बस गांव से उनके बच्चों को लेकर जैसे ही सुजानपुर स्कूल को जाने लगी तो बस के ड्राइवर ने कंडक्टर को बस सिखाने हेतु कंडक्टर के हवाले कर दिया और बस चालक ने बस में ऊंची आवाज में गाने लगाकर उसे तेज गति से दौड़ाना शुरू कर दिया। जिससे बस गांव के भीतर ही पलट गई परंतु गनीमत रही कि किसी प्रकार का जानी नुकसान होने से बच गया।वही बस पलटने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई जिसके चलते गांव के सभी लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने तुरंत ड्राइवर की खिड़की खोल कर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। वही मामला पुलिस के ध्यान में आने पर कांनवा पुलिस थाने के एस.आई. जगजीत सिंह ने मौके पर पहुंच बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ेंः विधानसभा में सत्र की कार्यवाही जारी, CM भगवंत मान ने पंजाब की राजधानी को लेकर की बात

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News