ट्रांसपोर्टेशन टेंडर घोटाले में ED का बड़ा Action, करोड़ों की संपत्ति जब्त
punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 11:47 PM (IST)

लुधियाना (सेठी) : हाल ही में हुई पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु व एसोसिएट्स पर दबिश मामले में डायरेक्टरेट ऑफ़ एनफोर्समेंट (ई.डी.) बड़ी अपडेट के साथ सामने आया है। डिपार्टमेंट ने जानकारी दी है की छापेमारी में पंजाब के फ़ूड ग्रेन ट्रांसपोर्टेशन टेंडर घोटाले के संबंध में एजेंसी ने 4 किलो सोना (बुलियन) व 2.12 करोड़ रुपए के सोने के गहनों को रेड एक्यूज्ड के बैंक लॉकर्स में जब्त किया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ED ने पी.एम.एल.ए, 2002 के प्रावधानों के तहत 4 सितंबर को पंजाब टेंडर घोटाले के आरोपी व्यक्तियों और उनके सहयोगियों के लिए लुधियाना के बैंक लॉकर्स जब्त किए है। वहीं इससे पहले ई.डी ने पंजाब टेंडर घोटाला मामले में 24 अगस्त को पंजाब के पूर्व फ़ूड एंड सिविल सप्लाइज मंत्री भारत भूषण आशु और उनके सहयोगियों के पंजाब में अमृतसर, लुधियाना, मोहाली, नवांशहर, जालंधर और 25 स्थानों जिसमें आवासीय परिसर भी शामिल है, पर तलाशी अभियान चलाया था।
24 अगस्त को तलाशी अभियान में नकदी जब्त की गई और बैंक खातों में पड़ी धनराशि को जब्त कर लिया गया और कुल मिलाकर 6.5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को जब्त कर लिया गया। 24 अगस्त को तलाशी और जब्ती की कार्रवाई के दौरान, उक्त बैंक लॉकरों को फ्रीज कर दिया गया था और हाल की जांच के बाद, इस मामले में जब्ती और फ्रीजिंग सहित वसूली का कुल मूल्य 8.6 करोड़” रुपये से अधिक तक पहुंच गया है।