ED ने फिर कसा CM चन्नी पर शिकंजा, अब CMO में रहे अफसरों से होगी पूछताछ

punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2022 - 03:30 PM (IST)

चंडीगढ़ः एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट की तरफ से गैर -कानूनी रेत माइनिंग, अधिकारियों की पोस्टिंग और तबादले मामले पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी पर फिर से शिकंजा कसा गया। ED की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी से लगभग साढ़े 5 घंटे पूछताछ की गई लेकिन इस दौरान चन्नी ईडी की तरफ से पूछे गए सवालों के जवाब में पल्ला झाड़ते नज़र आए।

पूछताछ दौरान ई.डी. ने पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी से अधिकारियों के तबादले से पोस्टिंग के बारे सवाल पूछे , लेकिन चन्नी ने चुप्पी साधी रही। यह भी चर्चा है कि ईडी की तरफ से उन अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी जो चन्नी के कार्यकाल दौरान सी.एम.ओ. में मौजूद थे। बता दें कि हाईप्रोफाइल केस होने के चलते ई.डी. ने बेहद ही गुपचुप तरीके से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को इन्वैस्टीगेशन के लिए बुलाया था। चन्नी अपने वकील के साथ एक लिखित स्टेटमैंट लेकर गए थे जहां उक्त स्टेटमैंट देने के बाद ई.डी. अधिकारियों ने उनसे पूछा कि इन ट्रांसफर्स व पोस्टिंग के पैसों में  उनका कितना हिस्सा था या कहीं यह सारा पैसा उनके हिस्से का तो नहीं था जोकि भूपिंद्र सिंह हनी द्वारा ट्रांसफर्स, पोस्टिंग व अवैध खनन से कमाया गया है। करीब 3 घंटे तक चली इस जांच में ई.डी. के 2 बड़े अधिकारियों ने चन्नी से पूछताछ की मगर चन्नी ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उनका इस मामले में कोई लेन-देन नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News