लुधियाना में गैस एजेंसी के कर्मचारी से लूट की कोशिश, तेजधार हथियारों से किया हमला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 04:02 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): लुधियाना के थाना बस्ती जोधेवाल अधीन पड़ते गुरू बिहार इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश में लुटेरों की तरफ से गैस एजेंसी के कर्मचारी को बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। जानकारी मुताबिक लुटेरे मोटरसाईल पर सवार थे और उनके हाथों में पिस्तौल और दातर थी। इन लुटेरों ने गैस एजेंसी के कर्मचारी पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया और उसके पास से नकदी वाला थैला लूटने की कोशिश की गई।

बताया जा रहा है कि धमकी के बावजूद भी कर्मचारी ने नकदी वाला थैला नहीं छोड़ा। इतने में वहाँ लोग आना शुरू हो गए, जिस कारण लुटेरे मौके से फ़रार हो गए। फिलहाल पुलिस की तरफ से मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News