बिजली कर्मी पंजाब सरकार के विरुद्ध खोलेंगे मोर्चा, करेंगे रोष प्रदर्शन, जानें क्यों?

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 05:10 PM (IST)

पटियाला (जोसन): इम्प्लाइज फैडरेशन एटक, इम्प्लाइज फैडरेशन चाहल, आईटीआई इम्प्लाइज एसोसिएशन, इम्प्लाइज फैडरेशन पावरकाम व ट्रांस्को के आह्वान पर पंजाब के बिजली कर्मचारी 24 जून को बिजली मंत्री की निजी रिहायश पर अमृतसर में अपनी मांगों के संबंध में प्रदर्शन करने जा रहे हैं। 
इस संबंधी बिजली कर्मचारी एकता मंच पंजाब के राज्य नेताओं हरभजन सिंह, गुरवेल सिंह बलपुरिया, मनजीत सिंह चाहल, दविंदर सिंह पिसोर ने बताया कि मीटिंग में फैसला किया गया कि बिजली कर्मचारियों की बहुत मांगें लटकी पड़ी हैं। पंजाब सरकार द्वारा सीआरए 295 के तहत भर्ती किए सहायक लाइनमैनों को तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद रैगुलर स्केल नहीं दिए जा रहे। 10 वर्षों से ठेके पर कार्य कर रहे वर्करों को पक्का नहीं किया जा रहा। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने कर्मचारियों के साथ वादा किया था कि सरकार के गठन के बाद कर्मचारियों के मसलों का हल कर दिया जाएगा लेकिन 15 महीने बीत जाने के बावजूद सरकार ने कर्मचारियों का 1 जनवरी 2016 से 30-6-21 के बनते एरियर के बकाए जारी नहीं किए, महंगाई भत्तें की किश्तें जारी नहीं की। आज की इस मीटिंग में नरिंदर सैणी, पूर्ण सिंह सुरिंदर पाल लहोरिया, कमल कुमार, गुरतेज सिंह,अवतार सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News