लुधियाना में बेकरी मालिक पर Firing करने वालों का Encounter, भारी पुलिस तैनात
punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 01:35 PM (IST)
लुधियाना (राज): राजगुरु नगर सिंधी बेकरी के मालिक पर फायरिंग करने वाले आरोपियों को मोगा पुलिस ने एनकाउंटर के बाद काबू कर लिया है। पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें एक बदमाश को गोली भी लगी है। उसे गंभीर हालत में मोगा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपी का नाम जगमीत सिंह और विकास कुमार बताया जा रहा है। आरोपियों से 32 बोर का पिस्टल भी बरामद हुआ है। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
सूत्रों के अनुसार उक्त आरोपियों द्वारा एन.आर.आई. की कोठी पर गोलियां भी चलाई गई थी। इसके अलावा उक्त गैंगस्टरों द्वारा मोगा में जन्माष्टमी वाली शाम मोगा में एक कपड़े की दुकान पर भी गोलियां चलाई गई थी। मोगा पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी पता लगा है कि जल्द ही लुधियाना पुलिस आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here